Nanakmatta Dera chief murdered

Uttarakhand में सनसनीखेज वारदात : Nanakmatta Dera प्रमुख पर बाइक सवार बदमाश ने बरसाईं गोलियां, हमलावरों की तलाश शुरू, आरोपियों के आईडी कार्ड मिले

CRIME पलवल

उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। उधम सिंह नगर स्थित गुरुद्वारे में बाइक पर आए हमलावर ने नानकमत्ता बाबा तरसेम सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी। जिससे आसपास के इलाके में सनसनी फैली हुई है।  बाइक पर आए हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं डीआईजी योगेंद्र रावत ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि नानकमत्ता कार सेवा डेरा प्रमुख 60 वर्षीय बाबा तरसेम सिंह को बाइक पर आए अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल तरसेम सिंह को इलाज के लिए खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं अस्पताल में तरसेम सिंह को देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। हत्या की वारदात के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मचा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हमलावर की तलाश के लिए टीमों को लगाया है, ताकि उसे जल्द काबू किया जा सके। बताया जा रहा है कि नानकमत्ता में डेरा प्रमुख तरसेम सिंह को हमलावरों ने 3 सेकेंड में 2 गोली मारी थी। हमलावर सीसीटीवी में कैद हुए है।

बाबा 1

इस संबंध में एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। बाइक पर पीछे बैठे हमलावर ने दो गोली मारी। घटनास्थल से सुबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर है। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा कार सेवा प्रमुख की हत्या और जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है।

Whatsapp Channel Join

बाबा 3

वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। भाजपा राज में डेरा प्रमुख भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था की भी हत्या है।

बाबा 2

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त है। अपराधियों का स्वर्णिम काल चल रहा है। नानकमत्ता में बाबा तरसेम की हत्या करने वाले आरोपी 19 मार्च से नानकमत्ता गुरुद्वारा की सराय में रह रहे थे। सराय में उनकी आईडी आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड भी मिले हैं। इसके हिसाब से वह पंजाब के रहने वाले थे। लेकिन पुलिस को आशंका है कि आईडी फर्जी हो सकती है।