हरियाणा के पलवल जिले के होडल सुरक्षित विधानसभा सीट से BJP के उम्मीदवार हरेंद्र रामरतन सौंद गांव पहुंचे, तो वहां के ऐतिहासिक लाल मंदिर पर पहुंच कर दंडवत प्रणाम कर आर्शीवाद लिया। इसके बाद गांव में डोर-टू-डोर प्रचार के लिए निकल पड़े। हरेंद्र ने गांव की चौपालों व ग्रामीण महिलाओं के आगे धरती में दंडवत प्रणाम किया। जिसके बाद मतदाताओं में यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
ग्रामीणों में यह चर्चा थी कि भाजपा प्रत्याशी मतदाताओं के पैरों में दंडवत प्रणाम कर रहा है और दूसरी पार्टी का प्रताशी माला डलवाने के लिए गर्दन तक नीचे नहीं झुका रहा। नुक्कड़ सभाओं में भाजपा प्रत्याशी हरेंद्र रामरतन ने कहा कि वे क्षेत्र में राजनीति करने नहीं बल्कि आपकी सेवा करने के लिए आया हूं। राजनेताओं की अनदेखी के कारण ही यह क्षेत्र पिछड़ कर रहा गया। नेताओं ने यहां क्षेत्र में विकास करने के बजाय अपना व अपने परिवार का विकास करने का काम किया है।






