Breaking: जमीन कब्जे को लेकर Haryana में बदमाशों का तांडव, 50 गोलियां दागीं, ग्रामीणों में हड़कंप

Breaking: जमीन कब्जे को लेकर Haryana में बदमाशों का तांडव, 50 गोलियां दागीं, ग्रामीणों में हड़कंप

पलवल बड़ी ख़बर

Haryana के Palwal जिले के पातली गांव में सोमवार को देह शामलात की 14 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचे। जब ग्रामीणों ने विरोध किया, तो आरोपियों ने 50 राउंड फायरिंग की। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग बंदूक लेकर ग्रामीणों की ओर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

सरपंच ने बताया- जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

पातली गांव के सरपंच विपिन कुमार ने जानकारी दी कि यह जमीन सरकार के आदेशों के अनुसार बिक्री के लिए नहीं है। इसके बावजूद कुछ लोग जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। सोमवार को दिल्ली के निवासी आरसी अग्रवाल और उनका साथी कुलबीर दर्जनों हथियारबंद युवकों के साथ पहुंचे और कब्जे की कोशिश की। पहले ग्रामीणों ने इन्हें शांतिपूर्ण तरीके से समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वे नहीं माने, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गोलियां चला दीं।

Whatsapp Channel Join

फायरिंग के दौरान गोली चलाते हुए वीडियो भी वायरल

विपिन कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 50 से 60 राउंड फायर किए, लेकिन ग्रामीणों ने कानून पर विश्वास रखते हुए पीछे हटने का फैसला लिया। इस दौरान गोलियां चलाते हुए वीडियो भी बना लिया गया, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

शहर थाना प्रभारी राधेश्याम ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, प्रशासन की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ कोई कानूनी कदम नहीं उठाया गया है, और मामले की जांच जारी है।

Read More News…..