करोड़ों रुपयों के मोबाइल फोन गबन करने वाले आरोपियों को सीआईए टीम ने किया गिरफ्तार

पलवल

सीआईए टीम ने करोड़ों रुपए के मोबाइल फोन गबन करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। दोनों आरोपियों के कब्जे से 80 लाख रुपए की कीमत के 96 मोबाइल फोन बरामद किए है। पुलिस ने वारदात में शामिल तीसरे आरोपी इकबाल को होडल से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से गबन किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

क्या है मामला

होडल सीआईए प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिला चूरी (राजस्थान) के नोरंगापुरा गांव निवासी राकेश ने होडल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि ट्रक चालक आलीमेव गांव निवासी ट्रक चालक जफरूदीन और जिला नूंह के साढावाड़ी निवासी शाहबदीन उनकी कंपनी के करोड़ों रुपए कीमत के 400 मोबाइल फोन का रास्ते में लाते समय गबन कर दिया। होडल थाना में दर्ज केस की जांच सीआईए होडल को सौंप दी।

Whatsapp Channel Join

80 लाख के फोन किए बरामद

होडल सीआईए पुलिस ने आरोपी शाहबदीन और जफरूदीन को अंधोप के निकट गांव सौंदहद से गिरफ्तार कर कर उनके कब्जे से दो-दो आईफोन बरामद कर लिए थे। लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस ने साहबदीन के कब्जे से 47 और जफरूदीन के कब्जे से 49 (कुल 96) मोबाइल आईफोन बरामद किए है। इनकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है।

6 दिन का पुलिस रिमांड

इस मामले में चोरों के तीसरे साथी अजीजाबाद गांव निवासी इकबाल को हसनपुर चौक होडल से गिरफ्तार कर लिया है। सीआईए की टीम ने दोनों आरोपियों को बरामदगी के बाद जेल भेज दिया, जबकि तीसरे आरोपी इकबाल को बाकि बचे मोबाइल फोनों की रिकवरी के लिए छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

सीआईए इंचार्ज अनिल कुमार का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, यदि इस मामले में कोई और भी शामिल होगा उसे भी बक्सा नहीं जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गबन किए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए पूछताछ की जा रही है।