Haryana के पलवल में अज्ञात वाहन की टक्कर से कंटेनर चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
सूत्रों के मुताबिक मृतक का नाम बलवंत बताया जा रहा है। पुलिस को दी शिकायत में रवि ने बताया कि उसका भाई बलवंत कंटेनर चलाने का काम करता था। बलवंत ग्वालियर से अपने कंटेनर में सामान लेकर गया था और जब वह वापस आ रहा था तो केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पलवल के निकट शौच के लिए कंटेनर खड़ा करके उतरा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने हादसे की सूचना बलवंत के परिवार वालों को दी। मृतक के घर वालों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस करवाया। जिसके बाद पुलिस ने वाहन चालक की तालाश शुरू कर दी है।






