लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलवल(Palwal) पुलिस ने जिले में नकदी और अवैध शराब(illegal Liquor) के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान Crime Branch-Excise Department ने कुछ आरोपी(Accused) तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।
हथीन क्राइम ब्रांच के प्रभारी दीपक गुलिया ने बताया कि उन्हें सूत्रों से मिली थी कि एक कैंटर गढ़ी-लालवा मार्ग पर अवैध शराब बेची जा रही है। उन्होंने एक टीम के साथ मिलकर उस इलाके में कार्रवाई की। वहाँ पुलिस ने एक गाड़ी को रोका और उसमें शराब के बिल की मांग की। लेकिन गाड़ी चालक के पास बिल नहीं था। पुलिस ने उस गाड़ी में बरामद की गई शराब को कब्जा किया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, पुलिस ने अन्य आरोपियों की भी जांच की है।
शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार की टीम ने भी अवैध शराब के साथ एक और गिरफ्तारी की है। इसमें नौ पेटियों के साथ सेंट्रो कार चालक गिरफ्तार किया गया है। हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने एक युवक को 52 पव्वा देशी शराब के साथ काबू किया है। सदर थाना पुलिस ने बामनीखेड़ा गांव निवासी विनोद को 72 पव्वा देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमें दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।