कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे के निकट सुजवाड़ी गांव के जंगल में दो युवकों के शव कुएं में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों युवा तीन दिन से लापता थे और परिजन अपने बच्चों की तलाश में लगे थे। ग्रामीणों ने दोनों शवों को कुएं से निकाला। परिजनों ने शवों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर खुलवाया जाम
सुजवाडी गांव निवासी टीवी रिपेरिंग का कार्य करने वाला 24 वर्षीय रिंकू और 12वीं का छात्र भूदेव उर्फ हिमांशु दोनों 3 दिन से लापता थे। परिजन लगातार दोनों बच्चों की तलाश में जुटे हुए थे। परिजनों को गांव के ही किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि दोनों के शव गांव के जंगल में बने एक कुएं में तैर रहे हैं। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
ग्रामीणों ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया और केजीपी एक्सप्रेस-वे पर रखकर जाम लगा दिया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने दोनों की हत्या करने के बाद उन्हें कुएं में डाल दिया। जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा दिया। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया।
परिजनों की मांग
रिंकू के पिता विजय और ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने दोनों युवकों की हत्या करने के बाद शव कुंए में डाल दिए है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने केजीपी पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे चांदहट थाना प्रभारी कैलाश भड़ाना ने मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही हत्यारों का सुराग लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

