DFSC clerk caught taking bribe

Palwal में DFSC क्लर्क 14 हजार की रिश्वत लेता काबू, ACB टीम ने पकड़ा रंगेहाथ

पलवल

Palwal में एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की टीम ने जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक(DFSC) कार्यालय में तैनात क्लर्क दीपक कुमार को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उसने राशन डिपो की पासिंग कराने के बदले में कमीशन के तौर पर रिश्वत की मांग की थी। एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है।

एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद के इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि भिडूकी गांव निवासी डिपो होल्डर रविंद्र ने शिकायत दी कि खाद्य आपूर्ति विभाग का क्लर्क दीपक कुमार डिपो की पासिंग करने के बदले रिश्वत के तौर पर 14 हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस पर एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद की टीम ने मामले में जांच पड़ताल करने के उपरांत आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी क्लर्क ने पैसे लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में न लेकर बाहर पैसे लेने की बात कही।

DFSC clerk caught taking bribe - 2

इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने रविंद्र से फोन पर क्लर्क दीपक कुमार से संपर्क करने को कहा तो उसने हुडा सेक्टर 2 की तरफ बताते हुए वहीं आने के लिए कहा। इसके बाद डिपो होल्डर रिश्वत के पैसे लेकर मौके पर पहुंच गया। एसीबी टीम भी उसके आसपास घेरा डाले हुए थी। रविंद्र ने जैसे ही क्लर्क दीपक कुमार को रिश्वत के तौर पर 14 हजार रुपए दिए, वैसे ही टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। एंटी करप्शन की टीम ने आरोपी के कब्जे से रिश्वत के पैसे बरामद कर इस संबंध में एंटी करप्शन ब्यूरो फरीदाबाद थाने में धारा 7 पीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *