Girl from Palwal, Haryana gang raped

Haryana के Palwal की युवती से Chandigarh में गैंग रेप, 3 युवकों ने घर से उठाया, जान से मारने की दी धमकी

पलवल पंचकुला

Haryana के पलवल(Palwal) जिले में हसनपुर थाना क्षेत्र से एक युवती का अपहरण और रेप का मामला सामने आया है। युवती को चंडीगढ़(Chandigarh) ले जाकर उसके साथ सामूहिक रेप किया गया। हसनपुर थाना पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर 3 आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर ने बताया कि यह घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। एक व्यक्ति ने यहाँ शिकायत दर्ज कराई है कि जिला नूह के पढानी गांव के व्यक्ति ने उसकी 19 साल की बेटी को गांव से अपहरण करके चंडीगढ़ ले गए।आरोप है कि उक्त तीनों आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और जब उसने किसी को बताने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लड़की ने उनके चंगुल से बचकर अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी।

Girl from Palwal, Haryana gang raped - 2

इसके बाद युवती के पिता ने आरोपियों के खिलाफ हसनपुर थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर तीनों के खिलाफ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है, और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Whatsapp Channel Join


अन्य खबरें