In Panipat, a woman committed suicide by consuming sulphas tablets, she took this step due to domestic discord

Palwal में व्यक्ति ने की आत्महत्या, वजह जान हो जाएंगे हैरान

पलवल

हरियाणा के Palwal में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार गेलपुर गांव निवासी मंजू ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति परमवीर ने एक प्लाट खरीदने की कोशिश की थी, जिसका सौदा रेलवे क्रॉसिंग गौडोता चौक होडल निवासी लेखराज के साथ हुआ था। सौदा 14 लाख 50 हजार रुपए में हुआ था जिसमें पहली किश्त 8 लाख रुपए दिए गए। मंजू ने बताया कि जब उनके पति खरीदे हुए प्लाट पर पहुंचे तो वह देखा कि यह प्लाट वह नहीं थी जो उसे दिखाई गई थी। दोनों आरोपी ने उसे दूसरी प्लाट की बात की और उसे उसी पर बाधित किया।

महिला के अनुसार तीन-चार दिन पहले उसके पति ने उनसे कहा कि या तो उसे प्लाट दे दो या फिर मुंह में जहर ले लो। इसके बाद उसके पति परेशान रहने लगे और नेत्रपाल व लेखराज के कारण मजबूर होकर उन्होंने जहर खा लिया। मंजू का आरोप है कि ये दोनों ही उसके पति की मौत के जिम्मेदार हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें