पलवल : नेशनल हाईवे-19 पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं मुंडकटी थाना पुलिस ने घायल भतीजे की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।
पुलिस को दी शिकायत में गांव नांगल ब्राह्मण गांव निवासी बिजेंद्र ने कहा कि शनिवार देर शाम वह अपनी मौसी पुन्हाना निवासी माया देवी को बाइक पर अपनी रिश्तेदारी में बामनी खेड़ा से पुन्हाना लेकर जा रहा था। जब उनकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर मुंडकटी चौक के पास पहुंची, तभी होडल की तरफ से आई एक कार ने उनकी बाइक काे टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने से उसकी मौसी माया देवी सड़क पर जा गिरी और उसे गंभीर चोटें लगीं, जबकि वह बाल-बाल बच गया। गाड़ी चालक ने कुछ दूरी पर अपनी कार को रोका और उसकी मौसी को कार में लेकर उपचार के लिए बामनी खेड़ा स्थित अमित अस्पताल में छोड़कर भाग गया।
डॉक्टरों ने मौसी को किया रेफर
उसने बताया कि आरोपी की कार का नंबर नोट कर लिया था। अमित अस्पताल के डॉक्टरों ने उसकी मौसी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। नल्हड़ मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए जैसे ही उसने अपनी मौसी को गाड़ी में बैठाया तो वहीं दम तोड़ दिया। इसी दौरान सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया।