firing

Palwal में नकाबपोश 2 युवकों ने Sarpanch के देवर को मारी गोली, 3 माह पुराने झगड़े की रंजिश

पलवल

Palwal जिले के फाटनगर गांव में अप्रैल माह में हुए झगड़े की रंजिश(old quarrel) रखते हुए गुरुवार को दोपहर के समय नकाबपोश(masked youth) बाइक सवार दो युवकों ने महिला सरपंच(Sarpanch) के देवर को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

हसनपुर थाना प्रभारी अजीत नागर के अनुसार फाटनगर गांव निवासी गीता देवी गांव की सरपंच है। सरपंच के पति सतवीर ने बताया कि उनका अप्रैल माह में मामूली झगड़ा हो गया था। जिसको लेकर थाने में शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर राजीनामा करा दिया था। उसके बाद देर शाम एक पक्ष के लोगों ने दोबारा घर में घुसकर तोड़फोड़ कर मारपीट की थी। जिसको लेकर हसनपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। सतबीर ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई जोगेंद्र गुरुवार को किसी कार्य से गांव में जा रहा था। उसी दौरान बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए और उसके भाई को गोली मार दी।

two masked youths shot - 2

गोली उसके भाई जोगेंद्र के पेट में लगने से वह जमीन पर गिर गया। जोगेंद्र के गिरते ही आरोपी युवक मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही गांव के लोग व हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल जोगेंद्र को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों ने घायल जोगेंद्र को उपचार के लिए पलवल के एक निजी अस्पताल (गुरू नानक) में दाखिल कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पास ही लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है, ताकि गोली मारने वालों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी अजीत ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। लेकिन पुलिस की टीम पास आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग से गोली मारने वालों की पहचान होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अन्य खबरें