road accident

Palwal में सड़क हादसा, महिला समेत 2 की मौत

पलवल

हरियाणा के Palwal जिले मे अलग-अलग जगह दो दुर्घटनाएं हुई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित दो की मौत हो गई व पिता-पुत्री सहित तीन घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के अस्पताल पहुंचाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह राजीव नगर में रहते है। वह और उसकी मां हरदेई मैथूल धर्मशाला राजीव नगर में अपने रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से एक बाइक चालक आया और उसकी मां को सीधी टक्कर मा दी। दुर्घटना में उसकी मां को गंभीर चोटें लगी जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है व बाइक चालक की तलाश में जुट गई है।

वहीं दूसरे मामले में बाइक सवार एक महिला समेत दो युवकों को तेज रफ्तारी डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है व अन्य दोनों को गंभीर चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें