Palwal-सोहना मार्ग पर घुघेरा गांव के निकट एक कार ने बाइक सवार 27 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौत हो गई जबकि उसका पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। गदपुरी थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है। जिला गुरुग्राम के सोहना शहर के वार्ड नंबर-15 निवासी हरिचंद सैनी की शिकायत के अनुसार, उनका बेटा सूरजपाल मारुति की एजेंसी में काम करता था। वह और उसका बेटा सूरजपाल बाइक पर सवार होकर पलवल की ओर जा रहे थे।
सोहना रोड पर घुघेरा गांव के निकट, हनुमान मंदिर के पास, कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बाइक चला रहे सूरजपाल गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि उसके पिता को मामुली चोटें लगी। आरोपी चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। पीड़ित अन्य वाहन का इंतजाम कर अपने बेटे को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। गदपुरी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






