video made went viral

Palwal में वोट डालते समय Video बनाकर किया Viral, मुकदमा दर्ज के आदेश जारी

पलवल

लोकसभा चुनाव-2024 के तहत पलवल(Palwal) जिले की होडल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर-153 पर एक अज्ञात मतदाता द्वारा मोबाइल फोन में वीडियो(Video) रिकॉर्डिंग कर वायरल(Viral) करने का मामला सामने आया है। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत प्रभाव से एक्शन लिया गया है और वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा रहा हैं।

इस मामले के संबंध में होडल थाना प्रभारी को धारा-188 के तहत एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाही करने को लेकर लिखित आदेश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि मतदाता के द्वारा आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 का उल्लंघन किया गया है। होडल विधानसभा क्षेत्र के एआरओ एवं एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि इस बूथ पर सर्तकता एवं निगरानी के लिए एक अतिरिक्त एपीओ की और नियुक्ति की गई है।

video made went viral - 2

उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि वे चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें, अधिक से अधिक मतदान कर अपने मत अधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के दौरान चुनाव आयोग की गाइडलाइन की अनुपालना जरूर करें तथा मोबाइल फोन व वीडियो रिकार्डर जैसे उपकरण मतदान केंद्र के अंदर लेकर न जाएं तथा शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव में जिला एवं उप मंडल प्रशासन का सहयोग करें।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें