road accident

Palwal : सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, एक घायल, डिवाइडर से टकराई थी कार

पलवल हरियाणा

हरियाणा के पलवल में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, उसकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उसका साथी भी घायल हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी अनुसार होडल थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिला मथुरा (यूपी) के जैत गांव निवासी ब्रजेश प्रताप सिंह ने दी शिकायत में कहा कि उसे सूचना मिली कि भाई नरेश प्रताप का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद पीड़ित अपने परिजनों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचा। दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से पता किया तो पता चला कि भाई नरेश प्रताप की गाड़ी सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई थी। वहीं नरेश के साथ गाडी में मौजूद एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। राहगीरों ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवाया। जहां सरकारी अस्पताल में डाक्टरों ने नरेश प्रताप को मृत घोषित कर दिया।

घायल व्यक्ति को किया हायर सेंटर रेफर

Whatsapp Channel Join

हादसे में नरेश व उसके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को चोटें लगी थीं। जिन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए होडल के सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। होडल सरकारी अस्पताल में चिकित्सकों ने नरेश प्रताप को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं सूचना मिलने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया और नरेश के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया।