पलवल जिले में एक व्यक्ति ने अपने बेटे की सास को नशीले पदार्थ मिलाकर बेहोश कर उसके साथ वीडियो और फोटो बनाए और फिर 3 साल तक उससे बर्बरता करता रहा। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण के अनुसार शहर की एक कॉलोनी में निवासी महिला ने दी शिकायत में कहा कि उसने अपनी बेटी की शादी मई 2020 में की थी। उसी दिन से उसकी बेटी के ससुर का उनके घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि वह 7 दिसंबर 2020 को घर पर अकेली थी, उसी समय बेटी का ससुर आ गया। वह चाय बना लाई और चाय रखकर नमकीन लेने गई। इस बीच समधि ने उसकी चाय में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया, जिसको पीने के बाद वह बेहोश हो गई और आरोपी ने उसके साथ रेप किया। उसकी निर्वस्त्र वीडियो बना ली और फोटो खींच लिए। पीड़िता ने होश में आने के बाद विरोध किया तो आरोपी ने उसे वीडियो व फोटो दिखाकर धमकी दी कि यदि किसी को बताया या कार्रवाई की तो वायरल कर दूंगा।
जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ वीडियो व फोटो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार रेप किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे ब्लैकमेल कर राजस्थान, हिमाचल, महाराष्ट्र व उत्तराखंड अलग-अलग होटलों में ले गया और वहां जबरन उसे शराब व सिगरेट पिलाकर रेप करता रहा। 12 दिसंबर 2023 को आरोपी ने पीड़िता को आगरा चौक पर मिलने के लिए बुलाया और उसे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठाकर गांव के जंगलों में ले गया, वहां गाड़ी में रेप किया।
मैने पत्नी की तो कर दी हत्या, शोर मचाया तो तेरी भी कर दूंगा
जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने देसी कट्टा दिखाते हुए कहा कि मैंने अपनी पत्नी की तो हत्या कर दी है, तूने शोर मचाया या पुलिस शिकायत की तो तेरा भी वही हाल करूंगा। पीड़िता बहुत डरी हुई थी, लेकिन परेशान होकर उसने सारी बातें अपने दामाद-बेटी को बताई। जिन्होंने हिम्मत बढ़ाई और आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दिलाई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।