Woman's hands and legs cut off, body thrown in field

Palwal : महिला के हाथ-पैर काट खेत में फेंका शव, एरिया में मची हलचल, जांच में जुटी पुलिस

पलवल बड़ी ख़बर हरियाणा

पलवल जिले के बघौला गांव के निकट खेतों में झाड़ियों में बिना हाथ-पैर के एक महिला का शव मिलने से हलचल मच गई। गदपुरी थाना पुलिस ने उस शव को लेकर पहचान करने की कोशिश की, पर नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने उसे जिला नागरिक अस्पताल भेजा, ताकि जांच की जा सके।

जानकारी अनुसार गदपुरी थाना के प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि पातली कलां गांव के निवासी सुरेश ने बताया कि वह खेती करते हैं और उन्होंने बघौला गांव में जमीन पर ली हुई है। 26 दिसंबर को उन्होंने खेतों में काम करते हुए एक महिला का शव देखा। महिला के हाथ-पैर नहीं थे। ऐसा लग रहा था कि महिला की हत्या करने के बाद उसके शव को वहां फेंका गया है। हाथ और पैरों को काट दिया गया या किसी जानवर ने खा लिया है। शव कुछ दिनों से वहीं पड़ा था। जानकारी मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और शव को हिरासत में लिया। पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, परंतु नहीं हो सकी।

गदपुरी थाना के जांच अधिकारी अमन प्रकाश ने बताया कि पुलिस ने शव को लेकर जांच शुरू की है। महिला की फोटो आस-पास के थानों में भेजी गई है, ताकि पहचान हो सके। क्योंकि शव के पास कोई भी ऐसा कागज नहीं था। जिससे उसकी पहचान हो सके। शव की पहचान और जांच के लिए उसे जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया गया है।

Whatsapp Channel Join