marpit

Rohtak : पंचायत सदस्य की लाठी-ड़डों से पीटकर हत्या, शराब पीने के दौरान हुआ था विवाद

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

रोहतक में हुई एक दुखद घटना में पंचायत सदस्य की हत्या हो गई है। गांव काहनी में रहने वाले पंचायत सदस्य को उसके साथी घर से बुलाकर ले जाया गया था। शराब पीने के दौरान उनके बीच में विवाद हो गया। इस विवाद के दौरान उस पर लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक का नाम परमजीत था, जो काहनी गांव का निवासी था। सदर थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि गांव काहनी में शराब पीने के दौरान वहां विवाद हुआ था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखकर मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक पंचायत सदस्य थे। उन्होंने बताया कि उसके साथी उसे घर से बुलाकर लाए थे और शराब पीने के दौरान उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उनके बीच मारपीट हूई। इस विवाद के दौरान कुछ युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश जारी कर दी है।