weather 3 3

पंचकूला में स्वतंत्रता दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, मंत्री श्रुति चौधरी ने लहराया तिरंगा

हरियाणा पंचकुला

➤पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह
➤मंत्री श्रुति चौधरी ने ध्वजारोहण और शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी
➤300 पुलिसकर्मी तैनात, कार्यक्रम स्थल रेड जोन घोषित

पंचकूला में 15 अगस्त के अवसर पर सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
ध्वजारोहण से पहले मंत्री श्रुति चौधरी शहीद स्मारक पहुंचीं और वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद मंच पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कार्यक्रम में जिले के समाजसेवियों, सरकारी कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जिनकी सूची प्रशासन ने पहले ही तैयार कर ली थी।
समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए। उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल को रेड जोन घोषित करते हुए धारा 163 लागू की। आदेश के तहत परेड ग्राउंड के 2 किलोमीटर के दायरे में लाठी-डंडे, तलवार, गंडासी, अग्नेयास्त्र या किसी भी प्रकार के घातक हथियार ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया। साथ ही खुले पेट्रोल-डीजल की बोतलें और बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगाई गई।
कार्यक्रम स्थल के 75 मीटर के दायरे में सड़क के दोनों ओर वाहनों की पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रही। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और हर गतिविधि पर नजर रखी गई। समारोह का पूरा आयोजन सुबह 11 बजे तक चला और अंत में राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।