Congress Legislature Party meeting

Panchkula : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पूर्व सीएम करेंगे अध्यक्षता, सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर चर्चा

पंचकुला राजनीति हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की आज बैठक होगी। इसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अध्यक्षता करेंगे। बैठक में 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी। साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई पार्टी की हार पर भी विचार किया जाएगा।

साथ ही हरियाणा में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पर भी कांग्रेस नेताओं का मंथन होगा। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 3 दिनों तक चलेगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस सत्र की तारीख तय की गई थी। सत्र 15 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें से 2 दिन शनिवार 16 दिसंबर और रविवार 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

फिर सोमवार और मंगलवार को सदन में कार्रवाई शुरू की जाएगी। यह कार्रवाई सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। बताया जा रहा है कि सत्र से पहले भाजपा भी विधायक दल की मीटिंग बुलाकर विपक्ष के हमलों से बचने की कार्रवाई पर चर्चा करेगी।