Chandigarh में एक युवक सेक्टर 17 बस स्टैंड के पीछे लगे एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर(Mobile Tower) पर चढ़ गया है। करीब 50 फुट ऊंचे टावर पर युवक के चढ़ने का पता चलते ही पुलिस पहुंच गई है। पुलिस को देख युवक ने धमकी दी कि अगर उसे नीचे उतारने की कोशिश की तो वह कूद जाएगा। जिसके बाद पुलिस ड्रोन के जरिए युवक की निगरानी कर रही है। युवक द्वारा पंजाब सीएम(Punjab CM) से मिलने की बात की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक विक्रम ढिल्लो नाम का यह युवक हरियाणा के जींद(Jind) का रहने वाला है। शुरूआती जांच में पता चला कि उसका पंजाब के मानसा में जमीन से जुड़ा कोई विवाद है, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया। पुलिस भी स्पीकर के जरिए इससे अपनी शिकायत पूछने की कोशिश कर रही है। युवक का कहना है कि वह पंजाब के CM भगवंत मान से मिलना चाहता है। फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर एंबुलेंस मंगवा ली है। युवक से बातचीत करने की कोशिश की जा रही है।

टावर पर चढ़े हरियाणा के युवक विक्रम ढिल्लो ने कहा कि वह पिछले कई सालों से न्याय के लिए कई जगह चक्कर काट चुका है। उसने CM भगवंत मान से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया। इस संबंधी उन्होंने पंजाब के सरदूलगढ़ थाने में शिकायत दी थी। वहां पर भी उन्हें कोई न्याय नहीं मिला।
चंडीगढ़ पुलिस की किरकिरी
न्याय न मिलने के कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। युवक के मोबाइल टावर में चढ़ने के बाद चंडीगढ़ पुलिस की किरकिरी हो रही है। इसी वजह से अब मीडिया को भी टावर के पास जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर सबको रोक दिया है।