Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस की फेक लिस्ट वायरल करने वालों पर होगी कार्रवाई, छवि खराब करने वाले षड़यंत्रकारियों का पता लगाएगी पार्टी

पंचकुला राजनीति

Lok Sabha Elections 2024 : सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर प्रदेशाध्यक्ष उदयभान का बयान सामने आया है। उदयभान ने लिस्ट को पूर्णतया फेक बताया है। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी लिस्ट की तह तक जाएगी। इस तरह की लिस्ट वायरल करने वालों पर कार्रवाई करवाई जाएगी। पार्टी इसकी पूरी जानकारी लेगी कि इसके पीछे कौन षड्यंत्रकारी है, जो पार्टी की छवि को खराब कर रहा है। उदयभान ने कहा कि सही समय पर सही प्रत्याशियों की लिस्ट सभी के सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि 29 मई से नॉमिनेशन स्टार्ट हैं, उससे पहले पार्टी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी।

बता दें कि सोमवार को सुबह 12 बजे के बाद कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशियों की एक लिस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लिस्ट में करनाल लोकसभा सीट से वीरेंद्र मराठा, रोहतक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा और सिरसा सीट से कुमारी शैलजा को कांग्रेस ने प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतारा है। कांग्रेस उम्मीदवारों की एक फर्जी लिस्ट में सभी 9 उम्मीदवारों की घोषणा का दावा किया गया है। इसमें रोहतक से आशा हुड्‌डा, गुरुग्राम से राज बब्बर और भिवानी-महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह का नाम है। हालांकि इस बारे में कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कहीं कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है।

कांग्रेस के सचिव विनीत पुनिया ने कहा कि हरियाणा के कैंडिडेट्स के बारे में वायरल हो रही लिस्ट फेक है। कांग्रेस की तरफ से अभी कोई सूची जारी नहीं की गई है। वहीं उम्मीदवारों की असली लिस्ट के लिए सब कमेटी की रिपोर्ट में 2 जिलों में 3 नए नाम जोड़े गए हैं। सोनीपत से पदम सिंह दहिया का नाम जोड़ा गया। जबकि हिसार से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी चंद्रप्रकाश और पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला का नाम सब कमेटी ने सुझाया है।

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस 6 2

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ करनाल लोकसभा सीट से पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा का नाम सुझाया गया है। इससे पहले वह अपने बेटे चाणक्य के लिए टिकट देने की वकालत कर रहे थे। इसी सीट पर सब कमेटी की रिपोर्ट में वीरेंद्र राठौर का नाम है। बड़ी अपडेट यह है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपने समधि कैप्टन अजय यादव के लिए सिफारिश कर दी है, इसलिए अब वह फिल्म अभिनेता राज बब्बर से दावेदारी में आगे निकल आए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो सब कमेटी ने पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नाम हिसार में सबसे मजबूत दावेदार माना है। वहीं सिरसा से कुमारी सैलजा, रोहतक से दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा को चुनावी रण में उतारने की वकालत की है। हाईकमान से इन नामों पर सहमति जताने के बाद अब यह संभावित उम्मीदवार इसी हफ्ते से चुनाव प्रचार में तेजी से जुट जाएंगे।

वहीं माना जा रहा है कि टिकट की दौड़ में शामिल कई बड़े कांग्रेसी चेहरे सूची से बाहर हो सकते हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार इन चेहरों में हिसार से टिकट मांग रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश जेपी, भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी, फरीदाबाद में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, करनाल में पूर्व स्पीकर के बेटे चाणक्य, और गुरुग्राम से फिल्म अभिनेता राज बब्बर का नाम शामिल है। हालांकि अभी इन नेताओं ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। लगातार दिल्ली हाईकमान में इनकी पैरवी हो रही है।

बता दें कि हरियाणा के वरिष्ठ नेताओं की गुटबाजी के कारण पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पिछले 15 दिनों से लटकी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी गुट एक दूसरे पर जीतने वाले उम्मीदवारों को नजरअंदाज करने का आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस की लिस्ट को लेकर हो रहे विवाद को सुलझाने के लिए पार्टी हाईकमान ने सब कमेटी बनाई है। यह सब कमेटी हरियाणा के नेताओं से वन टू वन मुलाकात कर सभी 9 सीटों पर एक राय बनाने का काम कर रही है। हालांकि सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंप दी है। अब केंद्रीय नेतृत्व को अपने स्तर पर उम्मीदवारों के चयन पर निर्णय लेना है।

अन्य खबरें