संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर कोच का आरोप, सीएम डाल रहे दबाव

पंचकुला बड़ी ख़बर

हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली जूनियर कोच ने सीएम मनोहर लाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि अब मुझ पर शिकायत वापस लेने का दबाव डाला गया है, जिसमें सीएम हरियाणा सीधे तौर पर शामिल हैं, मैं तथ्यों को सामने लाने के लिए चंडीगढ़ में बाद दोपहर मीडिया से बातचीत करूंगी।

पिछले साल 26 दिसंबर को पीड़िता ने आरोप लगाए थे, 31 दिसंबर को उसकी शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर रखा है। 16 अप्रैल को जूनियर महिला कोच के पंचकूला स्टेशन में आने पर भी रोक लगा दी थी। इसके पीछे वजह यह बताई गई कि उसकी जान को खतरा है। इस वजह से यदि वह खेल स्टेडियम में प्रैक्टिस करती है, तो दूसरे खिलाड़ियों की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो सकता है।

हाईकोर्ट मामले में ले चुका संज्ञान
इधर सात माह बाद भी मामले की चार्जशीट दाखिल नहीं होने पर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट मामले में संज्ञान ले चुका है। हाईकोर्ट सुनवाई के दौरान चंडीगढ़ पुलिस को फटकार लगाते हुए मामले में हो रही देरी पर जवाब भी मांगा है। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से दावा किया गया कि मामले की जांच चल रही है, जल्दी ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।