Panchkula में ACB, हिसार की टीम ने सोमवार को हरियाणा राज्य परिवहन, जिला फतेहाबाद के महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यरत हेड क्लर्क सुनील कुमार को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सुनील कुमार ने नियुक्ति पत्र देने के बदले 35,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।
शिकायतकर्ता विनोद कुमार, निवासी राजीव कॉलोनी, फतेहाबाद ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई कि वर्ष 2018 में हुई हरियाणा राज्य परिवहन कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान सात उम्मीदवारों ने अस्थायी रूप से विभाग में काम किया था। इनमें से छह उम्मीदवारों को एचकेआरएन के तहत नियुक्ति मिल चुकी थी, जबकि उसकी नियुक्ति लंबित थी।
शिकायत के अनुसार, आरोपित सुनील कुमार ने विनोद से परिचालक के पद पर नियुक्ति के लिए 35,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसमें से 20,000 रुपए नियुक्ति से पहले और 15,000 रुपए नियुक्ति के बाद देने की मांग की जा रही थी।
पीएस एसीबी, हिसार की टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार को फतेहाबाद बस अड्डे पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इस संबंध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में मुकदमा दर्ज किया गया है।
सभी कार्रवाई गवाहों की मौजूदगी में पारदर्शिता के साथ की गई, और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का पालन किया गया।