Haryana Politics

Haryana Politics : कांग्रेस में लोकसभा टिकटों पर घमासान जारी, 3 नामों पर सहमति के बाद भी घोषणा नहीं, 6 सीटों के लिए कमेटी तैयार, आज फिर होगी बैठक

पंचकुला

Haryana Politics : कांग्रेस मुख्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में हरियाणा की शेष सभी 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर चर्चा की गई, लेकिन इस दौरान सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। जिसके कारण टिकट के इंतजार में बैठे कांग्रेस नेताओं का इंतजार और बढ़ गया है।

बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकटों पर घमासान जारी है। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी भी सीईसी की बैठक में सिर्फ 3 सीटों पर एक राय बना पाए। फिर भी पार्टी नेतृत्व घोषणा नहीं कर पाया। अब शेष 6 लोकसभा सीटों पर एक राय बनाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। सीईसी की बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान पत्रकारों से रुबरु हुए।

कांग्रेस 5

उन्होंने बताया कि बैठक में हरियाणा की कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। जिसको लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोबारा होगी। इसके बाद ही लोकसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। रोहतक, सिरसा और अंबाला सीट को छोड़कर कमेटी अन्य 6 सीटों पर एक राय बनाने का काम करेगी। इस कमेटी की पहली बैठक आज रविवार को दिल्ली में बुलाई गई है।

बताया जा रहा है कि कमेटी में सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, भक्त चरण दास, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को शामिल किया गया है। बता दें कि गत शुक्रवार को हरियाणा कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें हरियाणा की सभी 9 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया गया।

कांग्रेस बैठक 1 3

बैठक के बाद दीपक बाबरिया ने कहा कि लगभग सभी 9 सीटों पर सिंगल नाम फाइनल कर लिए गए हैं, लेकिन आज की बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा फाइनल किए गए नामों पर सहमति नहीं बन पाई है। उदयभान ने कहा कि कई सीटों पर सहमति बन गई है, कुछ पर नहीं बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *