हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना है, इसके लिए अगर अतिरिक्त जन या धन की आवश्यकता होगी, तो तत्काल मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कर्मचारियों के वाजिब प्रमोशन या अपग्रडेशन के मामलों को लम्बित न रखें।
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने बुधवार को चंडीगढ़ में ब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन की अध्यक्षता में आज यहां दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम तथा हरियाणा एग्रो रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के विभिन्न एजेंडों पर चर्चा की गई और वाजिब पाए गए एजेंडों को पास किया गया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी अधिकारी के प्रमोशन, पोस्ट-अपग्रडेशन या फिर नए पदों की संरचना का कार्य हो, यथा संभव जल्द से जल्द फाइनल किया जाना चाहिए।
अधिकारी-कर्मचारी को उसके अधिकार से नहीं रखा जाएगा वंचित
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को उसके अधिकार से वंचित नहीं रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार जनहित के मुद्दों पर विशेष फोकस कर रही है। सरकार का प्रयास है कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के अंत्योदय की भावना को सम्मान देते हुए गरीब से गरीब व्यक्ति का उत्थान किया जाए।