Chandigarh के डीएसएफ(DSF) इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने मुनाफे के लालच में आकर 1.61 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। इस दुर्घटना के बाद इंस्टीट्यूट के संचालक(Institute director) ने पुलिस को इस मामले की शिकायत की है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बिजी टॉप एप्लिकेशन(Busy Top Application) डाउनलोड कराई।
अजय सिंह गिल ने बताया कि 1 अप्रैल, 2024 को उनकी फेसबुक आईडी(Facebook ID) पर एक लिंक आया, जिसे क्लिक करने पर उन्हें एक इन्वेस्टमेंट ग्रुप में शामिल होने का आग्रह किया गया। उस ग्रुप में कई सदस्य थे और 13 एडमिन भी थे। एक एडमिन के मोबाइल नंबर से भेजी गई जानकारी में वह रुपये लगाकर मुनाफा कमाने के तरीके बताये गए। उसके बाद एक ऐप डाउनलोड करने का कहा गया। 12 अप्रैल, 2024 को शिवांगी सोनी के नाम से एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें कंपनी के एक फार्म भरने के लिए कहा गया। उसके बाद उनसे उनके आधार कार्ड के नंबर की मांग की गई और उनके द्वारा दिए गए नंबर पर साइन अप करवाया गया।

इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग शुरू की और कुछ दिनों में करीब 9 लाख रुपए उनके बैंक खाते में जमा हो गए। इसके बाद 9 मई 2024 को 42 और 45 हजार रुपए उनके खाते में आए। फिर अगले कुछ दिनों में और पैसे उनके खाते में ट्रांसफर हुए। इसके बाद 15 मई, 2024 को उनके खाते में 15 लाख रुपए आए और उन्होंने 22 मई और 30 मई को अपनी पत्नी के खाते से भी पैसे अपने खाते में ट्रांसफर किए। इस तरह, कुल 1.61 करोड़ रुपए की ठगी हो गई। उनके खाते में 15 लाख 87 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए।
