हरियाणा में पंचकूला के सेक्टर-17 में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने संयुक्त रूप से छापा मार कार्रवाई की। संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान सेक्टर- 17 में भारत गैस एजेंसी की एलपीजी सिलेंडरों से लदी गाड़ी को रूकवाकर जांच की तो इस दौरान बड़ा हेर-फेर सामने आया।
बताया जा रहा है कि गाड़ी में लदे करीब 22 गैस सिलेंडर में 2 से 3 किलो तक गैस कम पाई गई। इसके बाद टीम हरकत में आ गई। बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की टीम ने तुरंत नापतोल विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद गाड़ी में लदे एक-एक सिलेंडर को नीचे उतारकर सभी के वजन की जांच की गई। टीम की जांच के दौरान हैरानी वाला खुलासा सामने आया। गाड़ी में रखे सिलेंडरों में से करीब 2 से 3 किलो तक गैस कम पाई गई।

इस संबंध में सीएम फ्लाइंग की टीम के अधिकारी राजेश ने बताया कि समय-समय पर गैस एजेंसियों की गाड़ियों की जांच की जाती है। गैस कम पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाती है। मामले में भारत गैस एजेंसी के ऑनर पर मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।