Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024 : ECI तक पहुंची घरौंडा से BJP MLA के भाई की शिकायत, IRS अधिकारी देवेंद्र सिंह कल्याण को पद से हटाने की मांग, Bhiwani DC की नियुक्ति पर भी विवाद

पंचकुला

Lok Sabha Elections 2024 : हरियाणा में लोकसभा चुनाव के चलते लगातार ब्यूरोक्रेट्स की पोस्टिंग को लेकर भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) में शिकायतों का दौर जारी है। आईएएस-आईपीएस के बाद अब एक आईआरएस अधिकारी की शिकायत भारतीय चुनाव आयोग को भेजी गई है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के अधिवक्ता रविंद्र सिंह ढुल ने आईआरएस अधिकारी देवेंद्र सिंह कल्याण को हटाए जाने की मांग की है।

बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग में की गई शिकायत में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के चलते देवेंद्र सिंह कल्याण को हटाने की मांग की गई। शिकायत में कहा गया है कि देवेंद्र सिंह कल्याण के भाई हरविंद्र कल्याण घरौंडा विधानसभा से भाजपा विधायक हैं। ऐसे में देवेंद्र कल्याण को पद से हटाया जाना न्यायोचित है। बता दें कि देवेंद्र सिंह कल्याण पर्ष 1990 के आईआरएस अधिकारी हैं। बता दें कि हरियाणा में डेपुटेशन पर उनकी आबकारी एवं कराधान विभाग में प्रधान सचिव के पद पर नियुक्ति की गई है। कल्याण इससे पहले आयकर विभाग में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह केंद्र सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम कर चुके हैं।

पंचकूला के बाद अब भिवानी जिले के वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को भी डीसी के पद से कार्यमुक्त किया जा सकता है। इसकी वजह उनके 30 जून को होने वाले रिटायरमेंट को बताया जा रहा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता हेमंत कुमार ने इसकी शिकायत हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की है। उन्होंने शिकायत में लिखा है कि निर्वाचन आयोग के ट्रांसफर संबंधी जारी गाइडलाइन के अनुसार उस अधिकारी को चुनावी ड्यूटी से कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए, जो 6 माह के भीतर यानि 30 जून तक सेवानिवृत्त हो रहे हो। आयोग के यह निर्देश वर्तमान में भिवानी उपायुक्त पर लागू होते हैं।

Whatsapp Channel Join

हेमंत ने बताया कि बेशक भिवानी जिले के उपायुक्त भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट का रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) नहीं है, बल्कि महेंद्रगढ़ जिले के उपायुक्त इस लोकसभा सीट के आरओ हैं, लेकिन इसी वर्ष फरवरी माह में भारतीय चुनाव आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व कानून, 1950 की धारा 13ए के तहत उपायुक्त भिवानी को जिला चुनाव अधिकारी (डीईओ) के तौर पर नियुक्त किया गया है। इस प्रकार चुनाव आयोग के दिसंबर 2023 में जारी निर्देशानुसार भिवानी के वर्तमान उपायुक्त नरेश कुमार का जिले के डीसी एवं जिले के वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के पद से तत्काल तबादला किया जाना चाहिए।

बता दें कि हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर की गई शिकायत के आधार पर अब तक 2 अधिकारियों की बदली की जा चुकी है। पहली बदली सिरसा से भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल के पति आईएएस अधिकारी राजेश दुग्गल को हटाया गया है। इसके अलावा पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान को भी शिकायत पर हटाया गया है। भारतीय चुनाव आयोग को हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद की भी शिकायत की गई है। जिसमें कहा गया है कि उनके पास 3 से अधिक महत्वपूर्ण विभाग हैं। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर की सीएमओ में नियुक्ति को लेकर भी आयोग में शिकायत भेजी गई है।

अन्य खबरें