fire broke out in a sofa warehouse

Haryana में सिलेंडर फटने से लगी आग, आठ झोपड़ियां जलकर राख

पंचकुला

Haryana के पंचकूला के सेक्टर 1 खड़क मंगोली में एक झोपड़ी में सिलेंडर फटने से आग लग गई है। इससे करीब आठ झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 1 खड़क मंगोली मार्ग पर स्थित एक झोपड़ी में अचानक से गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज दूर तक सुनाई दी। इसके बाद लगी आग ने आसपास स्थित अन्य झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। 7-8 झोपड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। वहां के रहने वाले लोगों ने झोपड़ियों में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। जबकि पुलिस ने जांच की शुरुआत कर दी है। पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता मौके पर पहुंचे और वहां रहने वाले पीड़ित लोगों से बातचीत की।