HSSC

HSSC के नए चेयरमैन होंगे Kaithal के Himmat Singh, सरकार ने मांगी Election Commission से नियुक्ति की Permission

पंचकुला

हरियाणा सरकार ने हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन(HSSC) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। इस नियुक्ति की घोषणा लोकसभा चुनाव के चलते अभी नहीं की गई है, क्योंकि आचार संहिता की वजह से सरकार को भारत निर्वाचन आयोग(ECI) से अनुमति(Permission) की आवश्यकता है, जब अनुमति मिलेगी, तब ही उनकी नियुक्ति की जाएगी।

बता दें कि नये चेयरमैन का नाम हिम्मत सिंह(Himmat Singh) है, जो कि कैथल(Kaithal) जिले के खेड़ी मटरवा गांव के निवासी हैं। हिम्मत सिंह ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से BA, LLB और LLM की उपाधियां हासिल की हैं। उनके करीब 16 साल का वकील का अनुभव है और वे वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर काम कर रहे हैं। हिम्मत सिंह रोड जाति से हैं और इस नियुक्ति से रोड जाति को सरकार में एक बड़ा प्रतिनिधित्व मिला है। यह भी जाना जाता है कि करनाल और कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्रों में रोड जाति का अच्छा प्रभाव है। हिम्मत सिंह के पास CCTNS (Criminal and Criminal Tracking Network and Systems) के कोऑर्डिनेटर के पद पर अनुभव भी है।

उन्होंने हरियाणा में अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (CCTNS) डेटा एकीकरण परियोजना के कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य किया है। पहले HSSC के चेयरमैन रहे भोपाल सिंह खदरी ने 15 मार्च 2024 को इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस निर्णय को लिया था। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विश्वासपात्रों में गिनती की जाती है और वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रतनलाल कटारिया के सचिव भी रह चुके हैं। भोपाल सिंह की प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें