नूंह हिंसा मामला अपडेट : मुख्यमंत्री 1 बजे करेंगे बैठक,  21 मुकदमें दर्ज, केंद्रीय गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

पंचकुला

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह हिंसा मामले में दोपहर 1 बजे पंचकूला में गृह मंत्रालय के साथ बैठक करेंगे। जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज के साथ अधिकारी भी शामिल होंगे। वहीं पुलिस की ओर से नूंह हिंसा मामले में 21 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मामले की रिपोर्ट मांगी है।

हरियाणा के 5 जिलों सहित राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी

नूंह में घटना के बाद 5 जिलों सहित राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। साथ ही भरतपुर से जुडे चार इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह के हिंसा मामले को निंदनीय बताया है। गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए मामले में पूरा आंकलन किया जाएगा।

Whatsapp Channel Join

नूंह मामला : इस प्रकार चला घटनाक्रम

  • दोपहर 1 बजे ब्रजमंडल शोभायात्रा पर पथराव
  • दोपहर 3 बजे अनाज मंडी स स्थित इबर थाने पर हमला
  • शाम 5 बजे सोहना स्थित बाइपास पर आगजनी, गोलियां चलीं
  • रात 8 बजे प्रशासन की ओर से दोनों समुदायों के बीच बैठक कराई गई।
  • रात 8 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से शांति का आह़वान किया।
  • रात 10 बजे केंद्र सरकार की ओर से अधर् सैनिक बलों की 20 कंपिनयों को नूंह के लिए रवाना करने पर निणर्य लिया गया।
  • रात 12 बजे नूंह सहित चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद करने का निणर्य लिया। मंगलवार को 5 जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया।
  • मंगलवार को सुबह केंद्र सरकार ने सेना की 20 कंपनियों को मौके पर तैनात किया।
  • नूंह में चल रही बोडर् की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को रद़द करने के साथ शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निणर्य लिया गया।
  • स्थिती पर काबू पाने के लिए डीजीपी पीके अग्रवाल व सीआईडी चीफ आलोक मित्तल नूंह के लिए रवाना हुए।
  • प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृह मंत्री अनिल विज की ओर से शांति व्यवस्था बनाने के लिए मामले की जांच करवाने का निणर्य लिया है।