Hooda's camp is active in Haryana

Haryana में हुड्डा का खेमा Active, विधानसभा चुनाव टारगेट, Selja भी सक्रिय

पंचकुला राजनीति

Haryana में लोकसभा चुनाव में 5 सीटों पर जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का खेमा सक्रिय(Active) हो गया है। तीन दिन तक रोहतक में समीक्षा बैठक करने के बाद हुड्डा ने अपने गुट के सभी नेताओं के साथ दिल्ली में डेरा डाल लिया है। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी हैं। वहीं सैलजा(Selja) भी सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

बता दें कि दिल्ली में हुड्डा केंद्रीय नेताओं से मिलकर हरियाणा का फीडबैक दे रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की योजना बना रहे हैं। वहीं पार्टी के दूसरे खेमे, जिसमें रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी सैलजा शामिल हैं, में सन्नाटा पसरा हुआ है। सिरसा से कुमारी सैलजा बड़ी मार्जिन से जीत कर सांसद बनी हैं, इसलिए अभी वह ही सक्रिय हैं। जीत के बाद वह भी दिल्ली पहुंच गई हैं। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में हुड्डा गुट का दबदबा रहा था। जीते हुए 5 उम्मीदवारों में से 4 हुड्डा गुट के थे।

Hooda's camp is active in Haryana - 2

अब हुड्डा गुट पार्टी हाईकमान को यह साबित करने में लगा हुआ है कि टिकट का बंटवारा सही हुआ था, और इसी वजह से 0 से पांच सीटें जीतीं। अब यह संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा चुनाव में भी टिकट बंटवारे में हुड्डा गुट का पूरा दबदबा रहेगा। हुड्डा कैंप के सक्रिय होने की दूसरी बड़ी वजह यह है कि इस चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस के वोट शेयर में 18% की बढ़ोतरी हुई है।

45 विधानसभा सीटों पर नजर

पार्टी को राज्य की 9 लोकसभा सीटों में 47.07 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले सिर्फ 28% वोट ही मिले थे। अब हुड्डा गुट के नेता हरियाणा में बढ़े हुए वोट शेयर का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं। तीसरी बड़ी वजह यह है कि हुड्डा गुट की हरियाणा की 5 लोकसभा सीटों की 45 विधानसभा सीटों पर नजर है। हिसार, सिरसा, रोहतक, सोनीपत और अंबाला में ज्यादातर सीटों पर वोटों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। कुछ सीटें ऐसी भी हैं, जहां कांग्रेस को भाजपा से भी ज्यादा वोट मिले हैं।

Hooda's camp is active in Haryana - 3

लोकसभा में कांग्रेस की स्थिति में सुधार

इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की स्थिति में बड़ा सुधार देखा गया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने गुट के साथ मिलकर रोहतक में तीन दिन की समीक्षा बैठक की, जिसमें चुनाव के परिणामों पर चर्चा की गई। इसके बाद, हुड्डा और उनके समर्थक दिल्ली पहुंचे, जहां वे केंद्रीय नेताओं से मिलकर हरियाणा का फीडबैक दे रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर काम कर रहे हैं। पार्टी के दूसरे खेमे में, जिसमें रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी सैलजा शामिल हैं, फिलहाल कोई हलचल नहीं है। कुमारी सैलजा सिरसा से बड़े अंतर से जीतकर सांसद बनी हैं और अब दिल्ली में सक्रिय हैं।

अन्य खबरें