Breaking News

Breaking News : Faridabad में Chulkana Dham के पुजारी से मारपीट को लेकर सामने आए Kanhaiya Mittal, आमजन के साथ प्रशासन से की अपील

पंचकुला

Breaking News : हरियाणा के जिला पानीपत के खंड समालखा स्थित चुलकाना धाम के मुख्य पुजारी देवेंद्र के साथ फरीदाबाद में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है। श्री श्याम संकीर्तन के दौरान पुजारी देवेंद्र के साथ मंच पर मारपीट की गई है। हालांकि घटना के कारण क्या रहे, इसका बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

वहीं श्याम जगत के प्रख्यात एवं प्रसिद्ध कलाकार कन्हैया मित्तल पुजारी देवेंद्र के पक्ष में आए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सभी अपील की कि वह वीडियो को डिलीट कर दें। उन्होंने इस घटना की घोर निंदा करते हुए फरीदाबाद प्रशासन से अपील की है कि ऐसा करने वाले युवक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने श्याम जगत के लोगों से अपील की है कि इस कार्य में आगे आकर सहयोग करें।

संकीर्तन 1 1

गौरतलब है कि पानीपत के खंड समालखा स्थित चुलकाना धाम श्री खाटू श्याम मंदिर में देवेंद्र मुख्य पुजारी हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो फरीदाबाद का बताया जा रहा है। फरीदाबाद के पल्ला नया पुल के पास खाटू श्याम गार्डन में श्री श्याम संकीर्तन चल रहा है। इस दौरान चुलकाना धाम के मुख्य पुजारी देवेंद्र भी मंच पर हैं।

Whatsapp Channel Join

वीडियो में दिख रहा है कि मंच पर पुजारी देवेंद्र के साथ खड़ा एक युवक अचानक उनकी पिटाई करता दिख रहा है। इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इस दौरान एक भजन गायिका भजन प्रस्तुत कर रही थी कि अचानक युवक पुजारी देवेंद्र पर हाथ उठाता दिख रहा है। घटना कब की है, इस बारे में भी कुछ सामने नहीं आया है।