Haryana smuggler Arrest

Chandigarh में हरियाणा का 1 करोड़ की शराब जब्त करने वाला कुख्यात तस्कर काबू, जानें कितने केस दर्ज

पंचकुला

Chandigarh : हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान खरखौदा थाने के मालखाने में जब्त शराब को बेचने के आरोपी कुख्यात शराब तस्कर भूपेंद्र सिंह(Liquor smuggler Bhupendra Singh) दहिया को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। भूपेंद्र पहले भी कई बार अवैध शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन इस बार वह जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था। भूपेंद्र को एसटीएफ करनाल की टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया और आज उसे सोनीपत पुलिस को सौंप दिया। अब सोनीपत पुलिस भूपेंद्र को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।

बता दें कि भूपेंद्र का नाम लॉकडाउन के दौरान खूब चर्चा में आया था। उस पर अकेले शराब तस्करी के 27 मामले दर्ज हैं। वर्ष 2020 में जब कोरोना महामारी के कारण देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ था, तब भूपेंद्र ने करीब एक करोड़ रुपये की सीलबंद शराब बेचकर सबको चौंका दिया था। शराब तस्करी के इस बड़े खेल में भूपेंद्र अकेला नहीं था। उसने आबकारी विभाग और पुलिस के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को बेच दिया था। इस मामले में भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ ​​धोला को भी गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी को भी बर्खास्त कर दिया गया था।

Notorious Haryana smuggler - 2

अब भूपेंद्र और उसका भाई कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे। उनके खिलाफ कई मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके थे। पुलिस के मुताबिक, भूपेंद्र ने अपने भाई जितेंद्र उर्फ ​​धोला से वर्ष 2023 में पिपली ठेका के पास रामनिवास निवासी पिपली पर हमला करवाया था। इस हमले में भूपेंद्र मुख्य आरोपी था और उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। सोनीपत पुलिस ने इस मामले में भूपेंद्र पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।

Notorious Haryana smuggler - 3

मां के नाम पर स्कूल

भूपेंद्र दहिया ने शराब तस्करी से काफी संपत्ति अर्जित की थी। सोनीपत के सिसाना गांव में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे भूपेंद्र के पास खरखौदा में एक स्कूल है, जो उसकी मां के नाम पर है। इसके अलावा उसके पास एक ईंट भट्ठा, एक रेस्टोरेंट, खुद की जमीन और 2 लग्जरी गाड़ियां भी हैं। वर्ष 2022 में प्रशासन ने नशे के कारोबार से कमाई गई उसकी संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर 8 मकान और गोदाम तोड़े थे। एसटीएफ की गिरफ्तारी से पहले, भूपेंद्र ने कई बार पुलिस को चकमा दिया था।

Notorious Haryana smuggler - 4

पुलिस से बचने के अपनाता नए तरीके

वह अक्सर अपने ठिकाने बदलता रहता था और पुलिस से बचने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करता था। लेकिन आखिरकार एसटीएफ की करनाल टीम ने उसे पकड़ने में सफलता प्राप्त की। अब जब भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, तो सोनीपत पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से शराब तस्करी के अन्य मामलों में भी अहम जानकारियाँ मिल सकती हैं। भूपेंद्र की गिरफ्तारी से शराब माफिया और तस्करों के बीच एक संदेश गया है कि कानून से बच पाना मुश्किल है। पुलिस अब भूपेंद्र के सहयोगियों और अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *