Panchkula : पहले प्यार हुआ, फिर प्यार का इजहार और बात शादी तक पहुंच गई। सगाई भी हो गई, लेकिन प्यार परवान चढ़ने यानी शादी से पहले ही मंगेतर का ईमान डोल गया। वह पैसों के लिए होने वाली पत्नी को ब्लैकमेल करने लगा। मंगेतर के पास युवती के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो थे, जिन्हें दिखाकर वह ससुरालियों से 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था।
मंगतेर की तरफ से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो से ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए मांगने के मामले में पंचकूला साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-12 साइबर पुलिस ने पंचकूला निवासी युवती के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी मंगेतर ने अपनी होने वाली पत्नी और उसके परिजनों से फोटो और वीडियो डीलिट करने के बदले 30 लाख रुपये देने को कहा। परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।