Panchkula Police successful in solving blind murder case

Panchkula Police ब्लाइंड मर्डर केस सुलझाने में Successful, जानियें कौन निकला आरोपी

पंचकुला

Panchkula पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल(Successful) हुई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को पुलिस(Police) ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें 7 दिन के पुलिस(Police) रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने दावा किया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान और भी कई खुलासे होंगे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनोज कुमार गांव माजरी सेक्टर -2 पंचकूला व सोनू गांव सिंघपुरा जीरकपुर रूप में हुई है।

जानकारी अनुसार एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने कहा कि 18 अप्रैल 2024 को एक व्यक्ति की लाश जुबली पार्क सेक्टर-5 पंचकूला के पास मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने मामलें में कारवाई करते हुए धारा-302 के तहत थाना सेक्टर -5 में मामला दर्ज किया था। आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर योगविन्द्र सिंह की अगुआई में एक टीम गठित की गई थी। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने मृतक देवेंद्र के सिर पर कई वार किए थे जिस कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल के आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर पुलिस के हाथ काफी सबूत लगे थे। इसे अलावा मृतक की बैंक ट्रांजैक्शन की भी जांच की गई। रिमांड के दौरान आरोपियों पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में मृतक देवेंद्र(55)के पिता दरयाव सिंह ने बताया कि वो पंचकूला सेक्टर-11 में रहते है। और वो शिक्षा विभाग से रिटायर है। उसका बेटा देवेंद्र 18 अप्रैल रात के समय घर पर आया और समान रखकर चला गया था। अगले दिन उन्होंने हरियाणा के जींद किसी शादी में जाना था। लेकिन जब उन्होंने रात के समय देवेंद्र को फोन क्या तो फोन बंद था।

Whatsapp Channel Join

हत्या करने के बाद पी शराब

पुलिस पूछताछ में आरोपी मनोज ने बताया कि देवेंद्र उसके गांव का ही रहने वाला है उसने उससे 1,30,000 रुपए उधार लिए थे जो वह काफी समय से दे नहीं रहा रहा था 24 अप्रैल को उसने देवेंद्र को पैसों के लिए फोन किया था और देवेंद्र ने कहा कि सेक्टर 5 में आ जाओ इसके बाद वह अपने दोस्त सोनू को लेकर सेक्टर 5 में पहुंचा जहां पर उसकी देवेंद्र के साथ उसकी बहस हो गई और उसने वहीं पास में पड़ी ईट उसके सिर में दे मारी इसी बीच सोनू ने भी उसे मारना शुरू कर दिया देवेंद्र बेहोश होकर गिर पड़ा।

एटीएम से निकले 60 हजार

इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से उसका एटीएम कार्ड और एक पर्ची जिस पर पिन कोड लिखा हुआ था वह लेकर चले गए आगे जाकर माजरी चौक के पास उन्होंने शराब ली और दोनों ने बैठकर पी उसके एक ऑटो पकड़कर वह सेक्टर 8 में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एटीएम से 60,000 एटीएम से निकले।

अन्य खबरें