प्रॉपर्टी आई.डी की त्रुटियां ठीक करने को एन.डी.सी पोर्टल पर पेंडिंग ऑब्जेक्शन दूर करने को लेकर मेयर मदन चौहान ने मेकर व चेकर की बैठक ली। प्रॉपर्टी आई.डी की त्रुटियों को ठीक कराने के लिए एन.डी.सी पोर्टल पर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दूर करने को लेकर मेयर मदन चौहान ने बुधवार को चेकर व मेकर की बैठक ली।
बैठक में उन्होंने सभी चेकर व मेकर को पेंडिंग ऑब्जेक्शन का जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को एन.डी.सी पोर्टल पर ऑब्जेक्शन दूर करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जेडटीओ सुरेंद्र मलिक, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एम.ई दीपक सुखीजा, जेई अभिषेक, जेई रामपाल, जेई गगन, जेई गोपाल, जेई अरविंद, जेई गोपाल, जेई विवेक, जेई विनय आदि मौजूद रहे।
लंबित ऑब्जेक्शन की ली जानकारी
बैठक में मेयर मदन चौहान ने सभी चेकर व मेकर से उनके स्तर पर लंबित ऑब्जेक्शन की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सभी को लंबित ऑब्जेक्शन जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी मेकर व चेकर के पास जितने ऑब्जेक्शन पेंडिंग है, उनका जल्द समाधान करें। जिस भी प्रॉपर्टी धारक ने जो ऑब्जेक्शन लगाए है, उनकी सही तरीके से जांच कर निपटान करें।
डॉक्यूमेंट अटैच कर अपडेट करने पर होगा ऑब्जेक्शन दूर
मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम में नए सर्वे के बाद अपनी प्रॉपर्टी आई.डी में आई त्रुटियों को दूर कराने के लिए संपत्ति मालिक ऑब्जेक्शन डालते है। यदि उसमें कोई कमी है, तो उसे रिवर्ट किया जाता है।
जिसके बाद प्रॉपर्टी मालिक रिवर्ट किए गए ऑब्जेक्शन के साथ आए नोट में देखकर उन डॉक्यूमेंट को अटैच करके दोबारा से अपने ऑब्जेक्शन को अपडेट कर दें। जिससे उसका ऑब्जेक्शन दूर हो सकेगा।
तीनों निगम कार्यालयों में किया जा रहा काम
मेयर ने बताया कि प्रॉपर्टी आईडी में त्रुटियां ठीक करने के लिए तीनों निगम कार्यालयों में काम किया जा रहा है। इसके अलावा मेयर हाउस पर भी हेल्प डेस्क लगाया गया है। जहां पर प्रॉपर्टी धारकों की आईडी में हुई त्रुटियों को ठीक करने के लिए ऑब्जेक्शन लगाकर उन्हें दूर किया जा रहा है।