Haryana में दो आईपीएस अधिकारियों(IPS officers) की सैलरी में बढ़ोतरी हो गई है। एडीजीपी रैंक पर प्रमोट होने वाले आईपीएस अधिकारी संजय कुमार और अमिताभ ढिल्लो को लेवल(Level) 15 का पे स्केल(Pay Scale) दिया जाएगा। जिसका लाभ 1 जुलाई से मिलेगा। वर्तमान में उन्हें 1 लाख 99 हजार रुपए का पे स्केल मिल रहा है, जो जुलाई से 2 लाख 17 हजार 600 रुपए हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले ही सरकार ने 4 आईपीएस अफसरों के प्रमोशन का ऑर्डर जारी किया था। जिसमें 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार राय और एसके जैन को डीजीपी रैंक में प्रमोट किया गया था। वहीं 1997 बैच के आईपीएस आईजी अमिताभ ढिल्लो और संजय कुमार को एडीजीपी बनाया गया था। ये प्रमोशन एक साल से लंबित था। प्रमोशन के मामले में कानूनी मुद्दों का सामना किया जा रहा था। पहले IG से ADGP में प्रमोट होने वाले अफसरों के मामले में कुछ खामियां सामने आईं थीं, जिस पर केंद्र सरकार तक शिकायत की गई थी।
वहीं DOPT ने वेकेंसी के तहत प्रमोशन के निर्देश जारी किए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसके खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। इसके बाद गृह मंत्री ने कानूनी सलाह के लिए एडवोकेट जनरल के पास फाइल भेजी थी, जिसमें सरकार द्वारा प्रमोशन को मंजूरी दी गई थी।
हरियाणा में अब DGP रैंक के कुल 7 अधिकारी
एडवोकेट जनरल की सलाह पर सरकार ने प्रमोशन का फैसला किया। अब हरियाणा में DGP रैंक के कुल 7 अधिकारी हैं। इनमें 1988 बैच के मनोज यादव रेलवे सुरक्षा बल में डीजी पद पर काम कर रहे हैं। 1989 बैच के डॉ. आरसी मिश्रा पुलिस आवास निगम और मोहम्मद अकील जेल में डीजी पद पर काम कर रहे हैं। 1990 बैच के आईपीएस शत्रुजीत कपूर डीजीपी हैं और देसराज सिंह होमगार्ड्स में डीजी के पद पर हैं। अब आलोक कुमार राय और एसके जैन भी डीजी रैंक में हैं।