विद्यार्थियों को टैब देने के मामले में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला

पंचकुला बड़ी ख़बर

शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को टैब देने के मामले में बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए टैब दिए गए थे। अब एमडीएम सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले विद्यार्थियों से टैब वापस लिए जाएंगे। स्कूली विद्यार्थियों पर टैब का गलत इस्तेमाल करने की बात सामने आई है।

कोरोना काल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए दिए गए टैबलेट अभिभावकों के लिए मुसीबत व शिक्षा विभाग के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हालांकि विभाग की ओर से टैब के दुरुपयोग को रोकने के लिए कई सुरक्षा सॉफ्टवेयर डाले जा रहे हैं, लेकिन विद्यार्थी सॉफ्टवेयर तुड़वाकर दुरुपयोग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, असभ्य साइट देखने की बात भी सामने आई है। जिससे अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है। इस मामले में अभिभावकों की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बच्चों के टैबलेट वापस लेने की मांग की थी। पत्र में लिखा गया है कि बच्चों का पढ़ाई से मोह भंग हो रहा है। इन्हें टैबलेट के माध्यम से असभ्य साइट देखने की आदत पड़ने लगी है। बच्चों का शिक्षा की तरफ से ध्यान भटक रहा है। ऐसे में उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है।