Pandit Dhirendra Shastri

Bageshwar Dham के पंडित Dhirender Shastri आज पहुंचेंगे पानीपत, CM Manohar Lal कर सकते हैं कथा में शिरकत, पर्चा दरबार मुश्किल

धर्म पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज शनिवार को औद्योगिक नगरी पानीपत में पहुंच रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री सेक्टर-25 स्थित हुडा मैदान में आयोजित 11 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव में शिरकत करेंगे। कथा का आयोजन अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच की ओर से किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को अपने प्रवचनों के साथ श्रीराम कथा महोत्सव का समापन करेंगे। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी श्रीराम कथा महोत्सव में शिरकत कर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से आर्शीवाद प्राप्त कर सकते हैं। अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के सदस्य दयानंद यादव का कहना है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री शनिवार शाम को पानीपत पहुंचकर समिति और सीमित लोगों से ही मुलाकात करेंगे। इसके बाद रविववार को सुबह हवन यज्ञ में भाग लेंगे। पंडित धीरेंद्र शास्त्री दोपहर बाद कथावाचक शिवम शुक्ला के साथ मिलकर श्रीराम कथा महोत्सव में भाग लेंगे। शाम 6 बजे धीरेंद्र शास्त्री की ओर से प्रवचन किए जाएंगे।

धीरेंद्र 1

उन्होंने बताया कि फिलहाल पर्चा बनाने की बात उनके संज्ञान में नहीं है। जैसा हनुमान जी की आज्ञा होगी, पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा वैसा ही किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन को लेकर व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। वीआईपी और वीवीआईपी के लिए कुर्सियों और सभी भक्तों के लिए जमीन पर बैठने की व्यस्था करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर 15 एलईडी भी लगाई गई हैं, ताकि महोत्सव में आने वाले हर भक्त तक उनका संदेश पहुंच सके।

Whatsapp Channel Join

धीरेंद्र 2

अयोध्या से संत शिवाधन शास्त्री का कहना है कि महोत्सव में हरियाणा के विभिन्न जिलों से ही नहीं, बल्कि अन्य प्रदेशों से भी लोग पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में भक्तों की सुरक्षा के लिए भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। 11 दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का 4 फरवरी को समापन किया जाएगा।

धीरेंद्र 3

उन्होंने रोजाना दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक कथावाचक शिवम शुक्ला भगवान श्रीराम और हनुमान जी का गुणगान कर रहे हैं। शुक्रवार को 9वें दिन हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर देवेंद्र दयानंद, रमाकांत गिरी, सुनीता मिश्रा सहित अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच के कई सदस्य मौजूद रहे।

धीरेंद्र 4