हरियाणा के पानीपत में आजादपुरा रेलवे फाटक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में व्यक्ति को तुरंत सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
राजकीय रेलवे पुलिस थाना को दी शिकायत में दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि वह ग्राम रायगढ़ जिला प्रतापगढ का मूल निवासी है। हाल में वह पानीपत के गांव महराणा में किराए पर रहता है। वह एक कंपनी में सविदा श्रमिक के रूप में काम करता है। इसी कंपनी में उसका फूफेरा भाई बालेंद्र कुमार श्रीवास्तव बतौर सुपरवाइजर काम करता था। 1 अक्टूबर को वे दोनों आजादपुरा रेलवे क्रॉसिंग पार कर घरेलू सामान लेने सब्जी मंडी में जा रहे थे। इसी दौरान सामने से लाल ट्रैक्टर, जिसमें दो ट्रॉली लगी हुई थी। चालक तेज गति और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाता हुआ आया और बालेंद्र को टक्कर मार कर मौका से आजाद नगर की ओर भाग गया। घायल अवस्था में बालेंद्र को सिवाह स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
