करनाल शहर के सेक्टर-12 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक बैंक से सायरन बजने की आवाज गूंजने लगी। रात करीब साढ़े दस बजे शुरू हुआ यह सायरन करीब 30 मिनट तक लगातार बजता रहा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोग सशंकित हो उठे कि कहीं बैंक में चोरी या घुसपैठ की कोशिश तो नहीं हो रही है।
रात को टहलने निकले राहगीर विनय ने बताया कि जैसे ही वे बैंक के पास पहुंचे, अचानक तेज सायरन बजने लगा। उन्होंने तुरंत देखा कि बैंक पूरी तरह से बंद है और बाहर से कोई हलचल नहीं दिख रही थी। इसके बावजूद लगातार बजते सायरन ने लोगों को डरा दिया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया और उनकी अनुमति से सायरन को बंद कराया। इसके बाद बैंक के अंदर जाकर भी पूरी जांच की गई, लेकिन किसी तरह की तोड़फोड़ या संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में चोरी या जबरन घुसपैठ की कोई पुष्टि नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि अलार्म सिस्टम किसी तकनीकी गड़बड़ी या फिर किसी जंतु जैसे चूहा या छिपकली के सेंसर के पास आने से एक्टिवेट हो गया होगा। मौसम की नमी या हलचल भी कई बार सेंसिटिव अलार्म को चालू कर देती है।
फिलहाल बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और अलार्म सिस्टम की तकनीकी जांच की बात कही गई है। पुलिस ने इलाके के लोगों से अपील की है कि यदि भविष्य में इस प्रकार की कोई स्थिति बनती है, तो घबराने के बजाय तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।