➤पानीपत के भंडारी गांव में जंगली जानवर दिखा
➤ग्रामीणों का दावा- शेर का बच्चा, वन विभाग बोले जंगली बिल्ली
➤पुलिस-फॉरेस्ट टीम अलर्ट, गांव में दहशत का माहौल
हरियाणा के पानीपत जिले के मतलौडा क्षेत्र के भंडारी गांव में एक जंगली जानवर देखे जाने से दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में दिखाई दिया जानवर शेर का बच्चा है, जबकि वन विभाग का दावा है कि यह एक जंगली बिल्ली हो सकती है। प्रशासन और पुलिस ने गांव में सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे गांव की महिला पोमी अपने खेतों में काम कर रही थी। उसी दौरान उसने पास के खेतों में एक अज्ञात जंगली जानवर देखा। पहले उसने आवाज लगाकर जानवर का ध्यान अपनी ओर खींचा। जैसे ही जानवर ने मुंह घुमाया, पोमी ने उसे शेर समझा और चिल्लाते हुए वहां से भाग गई। इसके बाद गांव में खबर फैलते ही सन्नाटा पसर गया।
गांव के सरपंच सुरेंद्र ने मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया और कहा कि कोई भी व्यक्ति अकेला खेतों या सुनसान जगहों पर न जाए। उन्होंने अपील की कि यदि जानवर दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या वन विभाग को सूचना दें।
रविवार सुबह वन विभाग, पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और खेतों में सर्च अभियान शुरू किया। SHO पवन कुमार ने बताया कि वीडियो देखने पर जानवर शेर का बच्चा प्रतीत हो रहा है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि उसके रेस्क्यू के बाद ही हो पाएगी।
गांव में डर का माहौल है। बच्चे और बुजुर्ग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। पशुपालकों ने अपने मवेशियों को घरों में बांध दिया है। कई ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर भी चेतावनी संदेश साझा किए हैं।
गांव की महिला ऊषा ने कहा कि उन्हें रातभर नींद नहीं आई। वहीं, बुजुर्ग किसान महाबीर सिंह ने बताया कि खेतों में काम बंद कर दिया गया है। ग्रामीण सतबीर का कहना है कि उन्होंने अपने इलाके में पहली बार ऐसा जानवर देखा है।
वन विभाग का कहना है कि यह शेर नहीं बल्कि जंगली बिल्ली हो सकती है। लेकिन तब तक गांव के लोग भय और अनिश्चितता के माहौल में जी रहे हैं।