2 year old child died due to electric shock from transformer

Panipat : ट्रांसफाॅर्मर से करंट लगने से 2 साल के बच्चे की मौत, Factory के पास खेल रहा था बच्चा, People ने किया प्रदर्शन

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

शहर के काबड़ी रोड पर एक दुखद हादसा हो गया है, जिसमें एक छोटे बच्चे की जान चली गई। हादसे की वजह एक फैक्ट्री मालिक और बिजली निगम की लापरवाही बताई जा रही है।

बता दें कि गली में एक ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ था, जिससे फैक्ट्री को बिजली मिलती थी। बच्चे को ट्रांसफॉर्मर के पास खेलते समय करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पिता संजय ने बताया कि वह फैक्ट्री में काम करते हैं और उनके दो बच्चे हैं, जिसमें से एक बच्चा रूद्र नाम से था, जिसकी उम्र करीब 2 वर्ष थी। पिता संजय ने बताया कि रूद्र रोजाना अपने घर के आस-पास ही खेलता था। उसे एक दिन फैक्ट्री के पास खेलते हुए ट्रांसफॉर्मर के पास जाते समय करंट लग गया और मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने फैक्ट्री और बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि बच्चे के परिवार को न्याय मिले और ट्रांसफॉर्मर हटा दिया जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

images 4

हादसे के बाद बिजली कर्मचारियों ने फ्यूज पैनल को ऊपर कर दिया है, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने इसे बिजली निगम की लापरवाही के रूप में दोषित किया। फैक्ट्री मालिक ने कहा कि उनकी कोई गलती नहीं है, बल्कि यह बिजली निगम की लापरवाही है, उन्होंने कई बार इस मुद्दे पर शिकायत की है।

Whatsapp Channel Join

download 13