सीआईए वन पुलिस टीम ने चोरी व मोबाइल स्नेचिंग करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को कश्यप कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 2 व मोबाइल स्नैचिंग की 1 वारदात का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान रोहित निवासी कुलदीप नगर, अभिषेक उर्फ कुल्ली निवासी सालवन करनाल व कर्ण उर्फ खड्डा निवासी कश्यप कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए वन कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि तीनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो तीनों आरोपियों ने मिलकर चोरी व स्नेचिंग की उक्त वारदातों को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
बाइक पर सवार होकर घूम रहे थे तीनों
सीआईए वन कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम को वीरवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर कश्यप कॉलोनी में घूम रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर तीनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रोहित पुत्र राजकुमार निवासी कुलदीप नगर, अभिषेक उर्फ कुल्ली पुत्र रामनिवास निवासी सालवन करनाल व कर्ण उर्फ खड्डा पुत्र वीरेंद्र निवासी कश्यप कॉलोनी के रूप बताई।
मकान में चोरी की वारदात भी कबूली
गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों तीनों आरोपियों ने मिलकर 11 फरवरी की रात काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में एक मकान में घुसकर मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना पुराना औद्योगिक में रोहित पुत्र राजकुमार निवासी कुलदीप नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त साईबाबा चौक के पास एक मकान से 2 मोबाइल फोन चोरी करने व सेक्टर 25 में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज है।
आरोपियों से निम्न वारदातों का खुलासा हुआ
1 तीनों आरोपियों ने मिलकर 11 फरवरी की रात काबड़ी रोड पर कुलदीप नगर में रोहित के मकान मे घुसकर 1 मोबाइल फोन चोरी किया। थाना पुराना औद्योगिक में रोहित की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2 तीनों आरोपियों ने मिलकर 8 सितम्बर 2023 की देर शाम साई बाबा चौक के पास राजेश पुत्र आत्मा प्रकाश के घर से 2 मोबाइल फोन चोरी किये। थाना चांदनी बाग में राजेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
3 तीनों आरोपियों ने मिलकर 6 दिसम्बर 2023 की देर शाम उक्त बाइक पर सवार होकर सेक्टर 25 में पैदल जा रहे युवक से मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया। थाना चांदनी बाग में गोपी पुत्र विनोद निवासी विद्यानंद कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

