Panipat जिले के गांव आसन कलां स्थित राधे-राधे कंबल फैक्ट्री में एक कर्मचारी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिजन उसे खाने के लिए बुलाने पहुंचे और कमरे के अंदर का नजारा देख सन्न रह गए।
परिजनों ने युवक को पंखे से कपड़े के सहारे लटका पाया, जिसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल भेजा।
मृतक की पहचान 19 वर्षीय संतोष के रूप में हुई, जो बिहार का रहने वाला था और पिछले लंबे समय से अपने परिवार संग पानीपत के आसन कलां गांव में रह रहा था। वह राधे-राधे फैक्ट्री में कार्यरत था।
घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य फैक्ट्री में काम कर रहे थे। दोपहर में जब वे संतोष को बुलाने पहुंचे, तो उसे फंदे से लटका देख सन्न रह गए। बताया जा रहा है कि मृतक चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर पोस्टमॉर्टम कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।