प्रदेश के नूंह में हुई हिंसा निदनीय है और इसकी जितनी भर्त्सना की जाएं इतनी कम है, शांत प्रिय प्रदेश को किसने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए इसे जलाने की नापाक कोशिश की है, इसकी हाईकोर्ट की निगरानी में उच्च स्तरीय जांच की होनी चाहिए। हरियाणा शांत प्रिय प्रदेश है और यहां की जनता राजनीतिक रूप से परिपक्व है, वोट की राजनीति के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मंसूबे इस प्रदेश में पूरे होने वाले नहीं है।
यह विचार सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेंद्र अहलावत ने सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में मासिक पंचायत को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हिंसा पर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और हरियाणा पुलिस के बयान विरोधाभासी है। घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री और हरियाणा के गृहमंत्री के बयान थे कि हिंसा पूर्व नियोजित है, लेकिन बाद में पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में स्पष्ट किया कि हिंसा पूर्व नियोजित नहीं, बल्कि अचानक से हुई थी। अहलावत ने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ऊपर से नीचे तक पूरी तरफ फेल है और आगामी आने वाले हर चुनावों में भाजपा को अपने पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर ही वोट मांगने चाहिए ना कि धर्म और जात के मुद्दों पर।
वर्तमान सरकार के खिलाफ समाज का हर वर्ग आज सड़क पर
सर्वजातीय जन पंचायत का जिक्र करते हुए सुरेंद्र अहलावत ने कहा कि सर्वजातीय जन पंचायत हर चुनाव के लिए तैयार है और सर्वजातीय जन पंचायत के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए पूरी तरह कमर कस ली है। आगामी नगर निगम चुनाव, लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव सर्वजातीय जन पंचायत समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। जनता वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों से बुरी तरह त्रस्त और हताश है। बेलगाम अफसर शाही, भ्रष्टाचार और विकास कार्यों के प्रति अनदेखी आने वाले चुनाव में सरकार को भारी पड़ेगी। वर्तमान सरकार के खिलाफ समाज का हर वर्ग आज सड़क पर है और इस सरकार को धरना और प्रदर्शनों की सरकार कहा जाए, तो कोई अतिशौक्ति नहीं होगी।
सरकार की नीतियों के चलते हाथ में थैला उठाए घूम रहा हर वर्ग : डॉ. नरेंद्र जेसिया
मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ. नरेंद्र जेसिया ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग सरकार की नीतियों के चलते हाथ में थैला उठाए घूम रहा है ।ऑनलाइन के चक्कर में आम जनता सरकारी दफ्तरों में दर-द र की ठोकरे खाने को मजबूर है। उन्होंने कहा आगामी माह में सर्वजातीय जन पंचायत जन जागरण के लिए आठ बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी।
वर्तमान सरकार की असलियत हर वर्ग जान चुका : जितेंद्र जुनेजा
सर्वजातीय जन पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेंद्र जुनेजा (राजू अचारवाला ) ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों पर प्रहार करते हुए कहा वर्तमान सरकार की असलियत समाज का हर वर्ग जान चुका है और जनता चुनाव के इंतजार में है। आम जनता को जितना निराश भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रतिनिधियों ने किया है, उतनी निराशा आज तक किसी भी अन्य सरकार में देखने को नहीं मिली थी।
ये रहे मौजूद
मासिक पंचायत को मुख्य रूप से कोर ग्रुप सदस्य अजय सिंगला, जिला सचिव बलवान शर्मा, पिछड़ा वर्ग पंचायत के अध्यक्ष रोहतास जोगी और अधिवक्ता पंचायत के अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष मनीष मराठा, कीर्तन शर्मा युवा महामंत्री, वरिष्ठ नेता देवेंद्र चौहान, राजेंद्र वर्मा, विजेंद्र जोगी, डॉक्टर रामकरन वर्मा, विजेंद्र मिटान, बलराज कश्यप, पंडित भगवत प्रसाद, संतराम अहलावत, एडवोकेट सुभाष मान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।