Panipat aashram me sewadaar ko chot markar nagdi chinne wala aaropi giraftaar

Panipat : आश्रम में सेवादार को चोट मारकर नगदी छीनने वाला आरोपी गिरफ्तार

पानीपत हरियाणा

पानीपत, (आशु ठाकुर) : गांव सिठाना में स्थित आश्रम में सेवादार को चोट मारकर नगदी छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को वीरवार देर शाम रिफाइनरी के नजदीक लोहा पुल के पास से थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान लखचंद्र निवासी सिठाना के रूप में हुई।

थाना सदर प्रभारी सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि थाना सदर में शमशेर निवासी पालम कॉलोनी करनाल हाल शिव ओमपुरा आश्रम सिठाना ने शिकायत देकर बताया था कि वह आश्रम की देखरेख करता है। आश्रम में गांव सिठाना निवासी श्यामलाल व लिछमन सेवक के रूप में काम करते है। 27 जुलाई की देर शाम गाय को चारा डालकर व अन्य काम पूरा करने के बाद श्यामलाल व राजकुमार आश्रम में बने हाल में सो गए और वह दूसरे कमरे में जाकर सो गया था। रात करीब 11:30 बजे चिल्लाने की आवाज आई तो वह उठकर हाल की तरफ गया और देखा श्यामलाल के सिर में चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था।

पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी

राजकुमार ने उसको बताया कि अज्ञात युवक ने हाल में घूसकर पत्थर से श्याम लाल के सिर में चोट मारी और उसकी थप्पड़ से पिटाई कर जेब से 1700 रूपए छीनकर ले गया। शिकायत पर थाना सदर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि थाना सदर पुलिस ने वीरवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी लखचंद्र निवासी सिठाना को रिफाइनरी के नजदीक लोहा पुल के पास से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोट मार कर नगदी छीनने की।

छीने पैसों में से ज्यादा पैसे खाने-पीने में खर्च कर दिए

उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने बताया उसने छीने पैसों में से ज्यादातर पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 400 रूपए आरोपी लखचंद्र के कब्जे से बरामद कर पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *